जल विभाग जैन को, गोपाल राय के पास पर्यावरण | Delhi CM Kejriwal
नई दिल्ली (एजेंसी)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) ने रामलीला मैदान में तीसरी बार शपथ लेने के एक दिन बाद सोमवार को अपने 6 मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया। पिछली बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा है ताकि मंत्रियों की मॉनिटरिंग, पार्टी की विस्तार योजना और जनता से सीधे संवाद के कार्यक्रम पर काम कर सकें। मंत्रियों के विभाग में कोई ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है। तीन मंत्रियों को तीन विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली जल बोर्ड को अरविंद केजरीवाल ने अपने पास से सत्येन्द्र जैन को सौंपा है।
वन एवं पर्यावरण गोपाल राय को
ऐसे में माना जा रहा है कि जैन को जल बोर्ड देकर केजरीवाल ने और मजबूत किया है। अब इनके पास सबसे अधिक आठ विभाग हो गए हैं। केजरीवाल की 10 गारंटी में से एक 24 घंटे और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना भी है। जिसे पूरा करना अब जैन के लिए चुनौती होगा। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय कैलाश गहलोत की जगह गोपाल राय को दिया गया। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और 2 करोड़ पेड़ लगाना भी 10 गारंटी में शामिल है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग मनीष सिसोदिया की जगह राजेन्द्र पाल गौतम संभालेंगे।
जबकि इमरान हुसैन को पिछले कार्यकाल के अंतिम दिनों में एक विभाग हटाकर महज दो विभाग की जिम्मेदारी वाला मंत्री बनाया था। वहीं नए कार्यकाल में भी किया गया है। इसके पहले अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्रियों ने सचिवालय पहुंचकर पदभार संभाला और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। राजेन्द्र पाल गौतम ने रविवार को ही पदभार संभाल लिया था। मैनिफेस्टो और गारंटी कार्ड नई सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।