80 मोहल्ला क्लीनिक लोकार्पित
- यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं, यह गारंटी प्रदर्शन है : सीएम मान
- पांच वर्षों में पंजाब में ऐसा माहौल बना दिया जाएगा कि हर किसी का ईलाज मुफ्त होगा: सीएम केजरीवाल्
लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल) लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त मुहैया करवाने की अपनी वचनबद्धता को (Aam Aadmi Clinic) दोहराते हुए ‘आप’ सरकार द्वारा आज तीसरे-फेज के तहत लुधियाना के कार्यक्रम के दौरान पंजाब में नये 80 आम आदमी क्लीनिक लोगों को अर्पित किए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा द्वारा आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए। इस अवसर पर उनके साथ सांसद मैंबर संजीव अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलवीर सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
सीएम भगवंत मान ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं। यह गारंटी प्रदर्शन है। उन्होंने चुनावों के समय पंजाब के लोगों के साथ उन्हें मुफ्त ईलाज देने का वायदा किया था, जिसे पूरा किया जा रहा है। इस तहत अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिकों की संख्या 580 हो गई है। जिनमें से 500 क्लीनिकों में अब तक सवा 25 लाख से अधिक लोग अपना ईलाज करवाकर ठीक हो चुके हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली में 500 आम आदमी क्लीनिक (Aam Aadmi Clinic) बनाने के लिए पांच वर्ष लग गए, पंजाब कें एक साल अंदर 580 खोल दिए गए हैं। जहां साफ-सुथरा ईलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें भी विश्वास नहीं था कि पंजाब अंदर सरकार बनने के एक साल में इतनी तेज से कार्य होंगे। उन्होंने दावा किया कि पांच वर्षों में ऐसा माहौल बना दिया जाएगा कि हर अमीर-गरीब, बच्चे, बूढ़ें और महिला का महंगे से महंगा ईलाज मुफ्त हुआ करेगा। इस मौके पर जिला के हल्का अशोक परासर पप्पी, वीपी सिंह प्रिंसिपल सेक्ट्री, विजय कुमार जंजूआ मुख्य सचिव आदि के अलावा लुधियाना सारा प्रशासन उपस्थित रहा।
वो किया जो कहा भी नहीं था | (Aam Aadmi Clinic)
सीएम मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गारंटियां तो दी ही हैं, जिस कार्य की गारंटी नहीं भी दी थी, वह भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक 7-7 पैंशनें लेते थे। जिसे घटाकर सिर्फ एक पैंशन तक सीमित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि उनके सहित अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनावों के समय पंजाब के लोगों को उच्च स्तरीय ईलाज मुफ्त देने की गांरटी दी थी, जिसे पूरा किया जा रहा है।