दिल्ली चोकर्स, मुबंई फिर बना डब्ल्यूपीएल का बॉस

Mumbai
Mumbai: दिल्ली चोकर्स, मुबंई फिर बना डब्ल्यूपीएल का बॉस

मुबंई (एजेंसी)। हरमनप्रीत कौर (66) की कप्तानी पारी और नैटली सिवर-ब्रंट (30 रन और तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुबंई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हरा कर दूसरी बार वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के खिताब पर कब्जा कर लिया। ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर मुबंई ने टॉस हार कर पहले खेलते हुये सात विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाये थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी। यह लगातार तीसरी बार है जब दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंच कर भी खिताब से दूर रही है,दूसरी ओर मुबंई के लिये ब्रेबॉर्न स्टेडियम लकी ह्यकीह्ण साबित हुआ है जहां उसने 2023 के पहले संस्करण के बाद इस बार भी खिताब अपने नाम किया है।

मुबंई की जीत की नायक हरमनप्रीत और नैटली सिवर-ब्रंट बनी जिन्होने पहले 89 रन की साझीदारी कर अपनी टीम के लिये चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जबकि बाद में सिवर ब्रंट ने कप्तान मेग लानिंग (13) और मरीजान कॉप (40) के अलावा शिखा पांडे (0) का विकेट निकाल कर अपनी टीम की जीत की राह आसान कर दी। अहम मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज आज एक बार फिर से नाकाम साबित हुये। शेफाली वर्मा मात्र चार रन बना कर चलती बनी वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 30 रन का योगदान देकर अपनी टीम के लिये संभावनाओं को जिंदा रखा मगर मरीजान कॉप और निकी प्रसाद (25 नाबा) के अलावा अन्य बल्लेबाज अपेक्षित योगदान नहीं दे सके। मेग लानिंग भी अपने कौशल का अपेक्षित परिणाम देने में विफल रही जिससे आखिरी ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा।

इससे पहले हेली मैथ्यूज (3) और यास्तिका भाटिया (8) की सलामी जोड़ी को जल्दी आउट कर दिल्ली के गेंदबाजों ने मुबंई को करारे झटके दिये मगर कप्तान हरमनप्रीत और नैटली सिवर ने धैर्य दिखाते हुये दिल्ली के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा। पारी के 15वें ओवर में सिवट-ब्रंट श्री चरणी की मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद को स्‍लॉग स्‍वीप करने के प्रयास स्‍क्‍वायर लेग पर खड़ी मिन्नू मनी को कैच थमा बैठी। उन्होने 28 गेंदो की अपनी संक्षिप्त पारी में चार बाउंड्री लगायी। सिवर-ब्रंट के आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाते हुये रन गति पर नियंत्रण पा लिया। हरमनप्रीत का कीमती विकेट एनामेल सदरलैंड को मिला जब चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत ने डीप कवर के हाथों में कैच थमा दिया। अपनी अर्धशतकीय पारी में कप्तान ने नौ चौके और दो शानदार छक्के लगाये। दिल्ली के लिये काप,जेस जानासन और श्री चरणी ने दो दो विकेट झटके जबकि हरमनप्रीत का बहुमूल्य विकेट सदरलैंड के खाते में आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here