WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस की जीत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने किया बड़ा खुलासा!

WPL 2025 Final
WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस की जीत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने किया बड़ा खुलासा!

मुंबई। मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के फाइनल में अपनी जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अपनी जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी और उनकी शानदार रणनीति की तारीफ की, जिससे उन्होंने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 2025 का खिताब अपने नाम किया। WPL 2025 Final

मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 149/7 रन ही बना पाई, जिसमें दिल्ली के लिए मरिजाने काप, जेस जोनासन और एन. श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि, दिल्ली की बल्लेबाजी कमजोर रही। मरिजाने काप (40 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (30 रन) के अलावा कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकीं, और पूरी टीम 20 ओवर में 141/9 रन ही बना पाई।

बैटी ने कहा कि पिछले तीन सीजन में हमने शानदार खेल दिखाया और हर बार अंक तालिका में शीर्ष पर रहे। हमने बेहतरीन क्रिकेट खेला, लेकिन इस हार से सब दुखी हैं। आमतौर पर 150 का लक्ष्य इस पिच पर आसान माना जाता है, लेकिन मुंबई ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी योजना को बेहतरीन तरीके से लागू किया। यह बहुत करीबी मुकाबला था, सिर्फ आठ रनों से हार मिली, जो कि दो चौकों के बराबर है। अंत में हम सिर्फ दो गेंदों से पीछे रह गए। यह मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था, लेकिन हर खेल में एक टीम जीतती है और एक हारती है। दुर्भाग्य से, यह तीसरी बार था जब हम फाइनल हार गए।

हरमनप्रीत कौर की 44 गेंदों में 66 रनों की आक्रामक पारी

मुंबई इंडियंस की जीत में कप्तान हरमनप्रीत कौर की 44 गेंदों में 66 रनों की आक्रामक पारी निर्णायक साबित हुई। उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली नेट साइवर-ब्रंट का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 89 रनों की अहम साझेदारी की। बैटी ने कहा कि हरमनप्रीत और नेट साइवर-ब्रंट जैसी खिलाड़ियों के खिलाफ हमने बहुत रणनीति बनाई थी और हमने साइवर-ब्रंट को काफी हद तक शांत भी रखा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए, इसलिए हमने उनके खिलाफ अच्छी योजना बनाई और उसे सही से लागू भी किया। लेकिन हरमनप्रीत की पारी ही दोनों टीमों के बीच का असली अंतर थी।

बैटी ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की भी तारीफ की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई बार विश्व कप जिताया है। उन्होंने कहा कि मेग ने कप्तानी में शानदार काम किया है। वह पिछले तीन सालों से इस टीम का बेहतरीन नेतृत्व कर रही हैं और कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। WPL 2025 Final

दिल्ली चोकर्स, मुबंई फिर बना डब्ल्यूपीएल का बॉस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here