दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिया बड़ा बयान, कहा- (BJP Manoj Tiwari)
-
दिल्ली विधानसभा में जीत का किया दावा
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत का दावा करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ पर आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति दे दी जाएगी। तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार देश द्रोह के आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति देने संबंधी फाइल पर वर्षों से कुंडली मारे बैठी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही पहला बड़ा फैसला इन लोगों पर आरोप पत्र दाखिल करने की अनुमति देने का किया जाएगा। उन्होंने दावा कि दिल्ली में जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ सीटों का तालमेल हो जाने से गठबंधन 45 से 48 सीटें जीतेगा।
मुफ्त बिजली के आप सरकार के दावे खोखले
उन्होंने आम आदमी पार्टी(आप) सरकार पर कोई वादा पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूलों की स्थिति सुधारने संबंधी आप सरकार के दावे की उनके (तिवारी) के हाल के कुछ क्षेत्रों के दौरे से पोल खुल गयी है। विद्यालयों का दौरा करने के दौरान कई विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि स्कूलों में मात्र दो-ढाई घंटे ही पढ़ाई होती है।
- कई स्कूलों के भवन खस्ता हालत में मिले। उन्होंने कुछ ऐसे बिल दिखाते हुए कहा है।
- इनमें 200 यूनिट से कम विद्युत खपत करने वाले उपभोक्ताओं से भी शुल्क लिया जा रहा है।
- इससे मुफ्त बिजली के आप सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।