दिल्ली विस चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के
लिए चाक चौबंद इंतजाम | Delhi Assembly Election
- 11 फरवरी को होगी मतगणना
- दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात
दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है ।मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है । इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं । इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।
- महिलाओं की संख्या 93 लाख 59 हजार 882
मुख्य मुकाबला आप और भाजपा में | Delhi Assembly Election
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और आप पार्टी के बीच है। आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 और कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का नीतिश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटिड और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ समझौता है। कांग्रेस का लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।