पुरानी योजनाएं जो चल रही है वह पहले की ही तरह जारी रहेगी| Delhi Assembly Election
नई दिल्ली(एजेंसी) । (Delhi Assembly Election ) आम आदमी पार्टी आज (मंगलवार) अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। पार्टी का कहना है कि इस बार 10 बिंदुओं पर पूरा घोषणा पत्र आधारित होगा। पुरानी योजनाएं जो चल रही है वह पहले की ही तरह जारी रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस बार पार्टी परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने, फीडर सेवाएं बेहतर करने।दिल्ली की साफ-सफाई और यमुना की सफाई को अपने घोषणा पत्र में सबसे ऊपर जगह देगी। पार्टी का कहना है कि अलग-अलग वर्गों से मिले सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया गया है। मंगलवार को घोषणा पत्र सबके सामने रखेंगे। भाजपा और कांग्रेस पहले ही अपने घोषणा पत्र जारी कर चुके है। भाजपा ने जहां स्कूटी और दो रूपये किलो आटा देने की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ कई बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है।
अब तक इन मुद्दों पर गारंटी दे चुके हैं अरविंद केजरीवाल | Delhi Assembly Election
- फ्री बिजली योजना के तहत 24 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी।
- दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट फ्री मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- दिल्लीवासियों को को 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी।
- दिल्ली में पानी का साफ होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है।
- हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
- दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।
- दिल्ली के स्कूलों को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा।
- दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित व्यवस्था होंगी।
11,000 से अधिक बसें दिल्ली की सड़कों पर होंगी। Delhi Assembly Election
- 500 किलोमीटर लंबा मेट्रो का नेटवर्क तैयार किया जाएगा।
- महिलाओं के साथ-साथ छात्रों को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
- प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में 2 करोड़ पेड़ लगाएं जाएंगे।
- स्कूलों के आसपास वैक्यूम क्लीनर से धूल-मिट्टी साफ कराने की व्यवस्था होगी।
- कूड़े को साफ कर 5 साल में दिल्ली को चमका देंगे।
- सड़क पर जमा कूड़े कचरे भी हटाए जाएंगे।
- दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगवाए जाएंगे।
- हर गली में स्ट्रीट लाइट लगेगी।
- बसों में मार्शल की तरह मोहल्ला मार्शल की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
राहुल की दो रैलियां आज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी आज रैली करेंगे। राहुल शाम चार बजे जंगपुरा और छह बजे संगम विहार में रैली कर जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ रहेंगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।