दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’

Delhi Air Quality

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को वायु गुणवत्ता फिर से बेहद खराब श्रेणी में आ गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक अपराह्न एक बजे 371 दर्ज किया गया। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी के आनंद विहार, आईटीओ, चांदनी चौक, ओखला फेज-2 सहित कईं अन्य इलाकों में वायु गणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर रहा। इन स्थानों पर वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही।

इसके अलावा राजधानी से सटे गाजियाबाद में भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही और यहां सीपीसीबी के विभिन्न निगरानी केंद्रों में पूरे जिले में वायु गणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक दर्ज किया गया था। इसी तरह नोएडा में चार केन्द्रों में से दो में वायु गुणवत्ता 400 से अधिक दर्ज किया गया जबकि अन्य दो सेंटरों में यह 350 से ऊपर रहा। दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और आर्द्रता 95 प्रतिशत मापी गयी। मौसम विभाग के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।