Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर निर्माण में देरी? समिति ने बताया ये बड़ा कारण!

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir delayed: अयोध्या (एजेंसी)। अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है, जिसका निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा होना था, इसके अब तीन महीने देरी से पूरा होने की संभावना जताई गई है। एक मीडिया रिपोर्ट में निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि जो अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य जून में पूरा होना था वह अब सितंबर 2025 तक पूरा होता दिख रहा है। Ayodhya Ram Mandir

मंदिर अध्यक्ष ने देरी का कारण बताते हुए कहा कि उनके पास अभी लगभग 200 श्रमिकों की कमी और मंदिर की पहली मंजिल पर पत्थरों को बदलने की आवश्यकता है, जोकि देरी के प्राथमिक कारणों में से प्रमुुख है। रिपोर्ट में मंदिर अध्यक्ष के हवाले से कहा गया है कि वर्तमान में, हम श्रमिकों की कमी का सामना कर रहे हैं, जिससे निर्माण में देरी हो रही है। मंदिर निर्माण का पूरा कार्य अब जून 2025 की बजाय सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।

नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार मंदिर में जो मूर्तियाँ, स्थापित की जानी हैं, वो राजस्थान की राजधानी जयपुर में तैयार की जा रही हैं, जिनके इस साल दिसंबर तक अयोध्या पहुँचने की उम्मीद है। ये मूर्तियां भगवान राम के दरबार और आसपास के छह मंदिरों में स्थापित की जाएंगी। मंदिर में मूर्तियों की स्थापना से संबंधित अंतिम निर्णय मूर्तियों के अयोध्या पहुँचने के बाद ही लिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट द्वारा राम लला की दो मूर्तियाँ पहले ही स्वीकृत की जा चुकी हैं। Ayodhya Ram Mandir

श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी व किसान एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बड़ी अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here