भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड प्रवेश (DEIEd Exam) वर्ष-2019 प्रथम व द्वितीय वर्ष रि-अपीयर तथा डीएलएड प्रवेश वर्ष-2020 द्वितीय वर्ष रि-अपीयर परीक्षाएं फरवरी-2022 का परीक्षा परिणाम वीरवार को घोषित किया गया। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि वार्षिक प्रणाली के तहत डीएलएड प्रथम वर्ष-2019 (रि-अपीयर) परीक्षा में 553 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 141 उत्तीर्ण रहे एवं 412 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 25.50 रही है। इस परीक्षा में 361 छात्र-अध्यापिकाओं में से 91 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 25.21 रही है तथा 192 छात्र-अध्यापकों में से 50 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 26.04 रही है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डीएलएड (DEIEd Exam) द्वितीय वर्ष-2019 (रि-अपीयर) परीक्षा में 2002 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1547 उत्तीर्ण रहे एवं 455 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 77.27 रही है। इस परीक्षा में 1242 छात्र-अध्यापिकाओं में से 972 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण हुई है, जिनकी पास प्रतिशतता 78.26 रही है तथा 760 छात्र-अध्यापकों में से 575 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 75.66 रही है।
बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष-2020 (रि-अपीयर) परीक्षा में 4777 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2638 उत्तीर्ण रहे एवं 2111 छात्र-अध्यापकों की रि-अपीयर आई है, जिनकी पास प्रतिशतता 55.22 रही है। इस परीक्षा में 2747 छात्र-अध्यापिकाओं में से 1575 छात्र-अध्यापिका उत्तीर्ण रही है, जिनकी पास प्रतिशतता 57.34 रही है तथा 2030 छात्र-अध्यापकों में से 1063 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी पास प्रतिशतता 52.36 रही है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि डीएलएड (रि-अपीयर) छात्र-अध्यापक के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपए प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200/- रुपए अतिरिक्त होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क दो हजार रुपए प्रति छात्र-अध्यापक होगा। उन्होंने बताया कि फरवरी-2022 परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के लिए आगामी परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं।
रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापक बिना विलम्ब शुल्क 17 मई से 31 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरना सुनिश्चित करेंं। 100 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक विलंब शुल्क के साथ एक जून से सात जून, 300 रुपए रुपए विलंब शुल्क सहित आठ जून से 14 जून तथा 15 जून से 21 जून तक एक हजार रुपए रुपए विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन-पत्र भर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।