अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। देहाती मजदूर सभा (Dehati Mazdoor Sabha) के सदस्यों ने सोमवार को अपनी विभिन्न मागों को लेकर ब्लाक खुइयां सरवर के बीडीओ आफिस के बाहर धरना लगाया और अपनी मांगों संबंधी एक मांगपत्र अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर सभा के प्रांतीय कमेटी सदस्य जग्गा सिंह व प्रधान जैमल सिंह ने कहा कि देहाती मजदूरों को कम से कम 100 दिनों का काम सरकारी रेट के अनुसार दिया जाए। Abohar News
इसके अलावा पिछले काफी समय से बंद पड़े काम को शीघ्र चालू करवाया जाए और रुकी हुई अदायगी भी दी जाए ताकि वे अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें। जिस पर बीडीओ ने उनकी मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर देहाती मजदूरों में शांति देवी, लालाराम, कुलवंत सिंह, मनजीत कौर, वीरां बाई आदि मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– ब्लैकमेल करने के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार