Terrorist attack in Kathua: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को एक आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। रक्षा सचिव गिरधर अरमाने ने भी आतंकवादी हमले में जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है। सिंह ने हमले के एक दिन बाद मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि वह इस आतंकवादी हमले में जवानों की जान जाने से दुखी हैं और शोक संतन परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति जवानों की निस्वार्थ सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।