वाशिंगटन। पांच देशों के खुफिया गठबंधन ‘फाइव आईज़’ के रक्षा मंत्रियों ने 22 और 23 जून को कई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा की। पेंटागन द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई। फाइव आईज खुफिया गठबंधन में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान मंत्रियों ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के साथ ही ‘स्थिरता, नियमों के आधार और वैश्विक व्यवस्था’ की चुनौतियों से निपटने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि मंत्रियाें ने खुफिया गठबंधन के नए अवसरों पर चर्चा की, उन्होंने संप्रभु अधिकारों के सम्मान के आधार पर क्षेत्रीय भागीदारी, आर्थिक उदारीकरण और संस्थानों की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि रक्षा प्रमुखों ने वर्तमान चुनौतियो को देखते हुए नियमित बैठक आयोजित करने पर सहमित व्यक्त की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।