अमेरिका में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हिरण

Coronavirus in Deer

ओटावा (एजेंसी)। अमेरिका में सफेद पूंछ वाले कई हिरण कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं, जो महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के लिए चिंता विषय है। कनाडा के ग्लोबल न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। वेबसाइट ने वैज्ञानिकों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, “जंगली जानवरों में वायरस का पता लगना चिंता का विषय है क्योंकि यह मनुष्यों में कोविड-19 को पूरी तरह से खत्म करने की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यदि वायरस वन्यजीवों में फैलता है, तो यह नए रूपों में बदल सकता है और मनुष्यों को फिर से संक्रमित करने का स्रोत बन सकता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।