हरियाणा में गहराया पेयजल संकट, 127 गांवों में बिगड़े हालात

Deepwater, Crisis, Haryana, Worsening, Situation, 127, Villages

 चंडीगढ़।

हरियाणा में मौसम का मिजाज तल्ख होने के साथ ही पीने के पानी का संकट गहरा गया है। राज्य में 127 गांवों में समस्‍या काफी गंभीर हो गई है। इन गांवों में प्रति व्‍यक्ति के लिए हर रोज 40 लीटर से भी कम पानी मिल पाता है। 40 से 55 लीटर पानी की उपलब्धता वाले गांवों की संख्या 4062 है। गर्मी के मौसम में वहां भी यह और घट गई है। इससे आगे संकट और बढ़ सकती है।

प्रदेश में सिर्फ 2615 गांव ऐसे हैैं, जहां 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पानी की उपलब्धता का दावा किया जा रहा है, मगर गर्मी बढऩे के साथ ही पानी की सप्लाई कम हो रही है। सबसे खराब स्थिति दक्षिण हरियाणा में हैैं। महेंद्रगढ़, नारनौल, भिवानी, सिरसा, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार व फतेहाबाद इलाकों में पीने के पानी के लिए आपाधापी मची हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा राज्य सरकार पर सवाल खड़े करने के बाद हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक राज्यमंत्री बनवारी लाल ने अधिकारियों को पेयजल संकट से निपटने के निर्देश दिए हैैं। मंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में जहां, टयूबवेल आधारित या नहर आधारित पानी मुहैया नहीं हो पाएगा, वहां टैंकरों के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य मंत्री बनवारी लाल ने दावा किया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर 342 टयूववेल लगाए जा रहे हैैं, ताकि लोगों को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के इन प्रयासों को नाकाफी बताया है। उनका कहना है कि ऐसे इंतजाम पहले से करके रखने चाहिए। अब लोगों खासकर महिलाओं को दिक्कत हो रही है तो अभी भी सरकार इंतजाम करने का दावा भर कर रही है, जबकि असलियत यह है कि सुदूर इलाकों में पानी है ही नहीं।

राज्य मंत्री बनवारी लाल का कहना है कि इन टयूबवेल को अति शीघ्र स्थापित करने के लिए सरकारी मशीनरी के साथ-साथ निजी ठेकेदारों की मदद ली जाएगी, ताकि लोगों को जल्द से जल्द पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।