12 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में लेगी भाग | Sirsa News
ओढां/सरसा (सच कहूँ/राजू)। मन में कुछ कर गुजरने का जुनून और आत्मविश्वास मजबूत हो तो सफलता कदम चूमती है। इसका एक उदाहरण गांव श्री जलालआणा साहिब (Shri Jalalana Sahib) की छात्रा दीपभेज इन्सां के रूप में देखा जा सकता है। इस प्रतिभावान ने किसी तरह की कोचिंग न लेते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिए गए टिप्स व मेडिटेशन के जरिए पूरे हरियाणा में अपना व परिजनों का नाम चमका दिया। दरअसल कालांवाली के एक निजी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा गांव श्री जलालआणा साहिब निवासी गुरप्रीत सिंह इन्सां की बेटी दीपभेज इन्सां ने बीती 4 अगस्त को ओढां में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सेमिनार में भाग लिया था। Sirsa News
इसमें उसने द्वितीय स्थान हासिल किया, जिस पर उसका चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। जिसके बाद 8 अगस्त को सरसा में हुए जिला स्तरीय सेमिनार में उसने प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। जिसके बाद 19 सितंबर को गुरुग्राम में राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार आयोजित हुआ, जिसमें दीपभेज इन्सां ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पूरे हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया। Sirsa News
दीपभेज इन्सां अब 12 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान सेमिनार में भाग लेगी। गर्व की बात है कि पूरे प्रदेश से राष्ट्रीय स्तरीय सेमिनार में भाग लेने वाली दीपभेज इन्सां एकमात्र छात्रा है। इस प्रतियोगिता के लिए दीपभेज इन्सां काफी उत्साहित है और तैयारी में जुटी हुई है। प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर दीपभेज व उसके परिजनों को चंहुओर से बधाइयां मिल रही हैं।
दीपभेज इन्सां का पूरा ध्यान अपनी शिक्षा पर ही है। हम उसे कभी भी घरेलू कार्य के लिए नहीं कहते। वह अलसुबह उठकर सर्वप्रथम मेडिटेशन करती है और फिर पढ़ाई शुरू कर देती है। पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से ही सब संभव हुआ है। मुझे विश्वास है कि पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद से दीपभेज राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।
– मक्खन सिंह इन्सां (दीपभेज इन्सां के दादा)।
दीपभेज एक प्रतिभावान छात्रा है और इसका चयन 12 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय विज्ञान सेमिनार के लिए हुआ है। जो सरसा ही नहीं पूरे हरियाणा के लिए गौरव की बात है। इस सेमिनार में भाग लेने वाली दीपभेज हरियाणा से एकमात्र छात्रा है।
– डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ सरसा।
बिना कोचिंग मिली सफलता | Sirsa News
इस सफलता में खास बात ये है कि दीपभेज ने इस प्रतियोगिता के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। मेहनत के साथ-साथ उसने पूज्य गुरु जी के टिप्स व मेडिटेशन को अपनाकर सफलता की इबारत लिख दी। दीपभेज ने बताया कि उसने मोबाइल के जरिए तैयारी की। अलसुबह वह मेडिटेशन करने के बाद ही पढ़ाई शुरू करती है। इसके अलावा वह मोबाइल पर अक्सर पूज्य गुरु जी की वीडियो देखती है, जिसमें पूज्य गुरु जी द्वारा दिए गए टिप्स उसके लिए काफी सहायक बनते हैं। पूज्य गुरु जी के बरनावा में आगमन के दौरान दीपभेज इन्सां ने इंस्टाग्राम पर पूज्य गुरु जी से टिप्स भी लिए।
दीन-दुखियों की मदद में खर्च की प्रोत्साहन राशि
प्रदेशभर में प्रथम स्थान हासिल करने पर दीपभेज इन्सां को ट्रॉफी व हजारों रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली। दीपभेज ने पूरी प्रोत्साहन राशि को दीन-दुखियों की मदद में खर्च कर दिया। दीपभेज ने बताया कि उसे ये प्रेरणा पूज्य गुरु जी से ही मिली है।
यह भी पढ़ें:– कॉलेज छात्राओं को वोट के प्रति किया जागरुक