पिता की बरसी पर 58वीं बार दीपक खनेजा ने किया रक्तदान

Blood Donation
Jakhal News: पिता की बरसी पर 58वीं बार दीपक खनेजा ने किया रक्तदान

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जन्म दिन, बरसी, सालगिराह, वर्त, तीज, त्योहारों इत्यादि विशेष दिन भी मानवता भलाई के कार्य करने में पीछे नहीं हटते। शुक्रवार को भी जाखल निवासी एडवोकेट दीपक खनेजा ने अपने पिता हरबंश लाल इन्सां की तीसरी बरसी के अवसर पर अपना 1 यूनिट रक्तदान किया। Blood Donation

दीपक खनेजा ने बताया कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर अमल करते हुए जहां उनके पिता हरवंश लाल इन्सां डेरा सच्चा सौदा मैं ताउम्र तक सेवादार रहे। वह ब्लॉक की पांच मेंबरी कमेटी के सदस्य और शहरी भंगीदास भी रहे, इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा की हर मुहिम चाहे पौधारोपण हो रक्तदान नहीं हो सबसे आगे पंक्ति में आगे रहते। उन्ही के आदर्शो पर चलते हुए उनकी तीसरी बरसी पर इस बार 58 वीं बार रक्तदान किया है। Blood Donation

उन्होंने बताया की पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा है कि विवाह शादियों की सालगिरह और जन्मदिन इत्यादि पर फिजूलखर्ची करने की बजाय क्यों ने इस दिन मानवता भलाई कार्यों को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि जीवन में हर क्षेत्र के अध्ययन और सफलता के लिए एक शिक्षक, एक गुरु की आवश्यकता होती है। आज करोड़ों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी अपने गुरु डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी के पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 166 मानवता भलाई के कार्य कर रहे है। ऐसे मानवता बधाई कार्य करने से उन्हें एक अलग तरह की खुशी महसूस हो रही है। Blood Donation

यह भी पढ़ें:– मासूम बालिकाओं से छेड़छाड़ का आरोपी धरा, कारागार रवाना