लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करते रहने से अवश्य मिलती है सफलता
- पिता को याद कर भावुक हुए दीपक जागलान कहा जिन्होंने सपना देखा था आज वे उनके साथ नहीं है
कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: हरियाणा न्यायिक सेवा में जज के पद पर नियुक्त हुए दीपक जागलान का उनके पैतृक गांव बालू पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रविवार सुबह ग्रामीण डीजे की धुन पर नाचते गाते ओपन कार में सवार दीपक को लेकर मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गांव कसान से बालू स्थित अंबेडकर भवन पहुंचे। वहां बालू खाप प्रधान रामचंद्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बालू खाप, ग्राम पंचायत, महिलाओं और मोजूद ग्रामीणों ने जज दीपक जागलान व उनकी माता कमलेश रानी का फूल मालाओं और सरपंच संगठन की तरफ से चांदी का मुकुट पहना कर जज दीपक जागलान का स्वागत किया गया। Kaithal News
मौजूद वक्ताओं ने अपने संबोधन ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि उनके गांव का बेटा जज बना है। क्षेत्र के युवाओं को दीपक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान खाप प्रधान रामचंद्र ने युवाओं से नशे से दूर रहने के प्रेरित किया। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट साहिल, सरपंच नरेंद्र जुलानी खेड़ा ,नरेश यादव, अशोक रामगढ़ ,जगदीश कलासर, सुरेंद्र कुमार, ठेकेदार रमेश राजबीर विढान, सतीश बालू अधिकारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। Kaithal News
दीपक जागलान ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा कुरुक्षेत्र से उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से बीएससी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के उपरांत 2020 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की। 2020 से उन्होंने चंडीगढ़ 17 सेक्टर में नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखी। दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता प्राप्त हुई । दीपक ने बताया कि उनके पिता रामफल नहरी विभाग में एसडीओ के पद पर तैनात थे 2017 में उनके पिता का बीमारी के चलते निधन हो गया था। मां कमलेश रानी ग्रहणी है।
दीपक ने मौजूद युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए, तभी सफलता अवश्य मिलेगी। देश के हर नागरिक को बुनियादी कानूनी शिक्षा का ज्ञान होना अति आवश्यक है। यह शिक्षा नागरिक में अपने राष्ट्र के संविधान के प्रति सम्मान एवं सामुदायिक जीवन में अनुशासन की सोच पैदा करती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों दोस्तों और ग्राम वासियों को दिया।
पिता को याद कर भावुक हुए दीपक | Kaithal News
अंबेडकर भवन में अपने पिता रामपाल जागलान को याद कर भावुक हुए दीपक जागलान ने अपने संबोधन में कहा कि उनके पिता जी का सपना था कि उनका बेटा जज बने आज वे जज बन गए हैं। थोड़ी निराशा भी थी कि जिन्होंने यह सपना देखा वे ही उनके साथ नहीं है। लेकिन आज गांव में सभी को एक साथ इकट्ठा देखा तो लगा कि उनके पिता उनके साथ खड़े हैं। और उन्हें आशीर्वाद दे रहे।
यह भी पढ़ें:– Petrol and Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी, पेट्रोल और डीजल के दाम हो गए अपडेट