करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Welfare Works: पूज्य पिता संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसान की पावन प्रेरणा पर चलते हुए करनाल ब्लॉक के रामनगर एरिया के प्रेमी सेवक दीपक इन्सां ने अपने बेटे सौगात का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मिलकर मनाया। प्रेमी सेवक दीपक इंसां नें बताया की पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां द्वारा 163 मानवता भलाई के कार्य जैसे खूनदान, देहदान, आँखे दान, गुर्दादान पौधरोपण, सफाई महा अभियान जरूरतमंदो की मदद करना उनके चेहरे पर मुस्कान लाना आदि चलाये जा रहें है। जो साध संगत द्वारा निरंतर किये जा रहें हैं। उसी कडी मे मैंने अपने बेटे का जन्मदिन जरूरत मंद बच्चों को खाना खिलाकर उनके साथ केक काटकर सेलिब्रेट किया। जिससे बच्चे बहुत ख़ुश हुये। और उन्होंने पूज्य गुरूजी का धन्यवाद किया। Karnal News
प्रेमी सेवक भाई सुरेंद्र इन्सां ने अपने पिता श्री नाथू राम इंसां अस्थियों पर परिवार सहित पौधारोपण किया। फ़िज़ूल खर्ची ना करते हुए 7 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। Karnal News
पूज्य हज़ूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सान की पावन प्रेरणा पर चलते हुए करनाल ज़िले के कम्बोपूरा ब्लॉक के गाँव फूसगढ़ के प्रेमी सेवक भाई सुरेंद्र इन्सां ने अपने पिता श्री नाथू राम इन्सां के चोला छोड़ने के उपरांत बाहरी आडंबर ना करते हुए उनकी अस्थियों पर परिवार सहित पौधारोपण किया व फ़िज़ूल खर्ची ना करते हुए 7 गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इसके साथ ही भाई सुरेंद्र इन्सां ने इस अवसर पर एक ज़रूरतमंद मरीज़ को एक यूनिट ख़ूनदान भी किया। Karnal News
यह भी पढ़ें:– भारत सरकार नौ अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करे: चौ. राकेश टिकैत