चाहर ने वर्ष 2019 में भी सीमित ओवर प्रारुप में भारत की ओर से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया (deepak chahar)
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (deepak chahar) ने कहा है कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्तता के बाद अब समझने लगे हैं कि उन्हें सोच समझकर ही मैचों का चयन करना होगा। चाहर ने वर्ष 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ सितंबर में वनडे और जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ ट््वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। चाहर ने वर्ष 2019 में भी सीमित ओवर प्रारुप में भारत की ओर से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ विश्व रिकार्ड बनाते हुए सात रन देकर छह विकेट निकाले। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी उन्होंने प्रभावित किया।
इसके बाद घरेलू ट््वेंटी-20 टूर्नामेंट में चाहर (deepak chahar) ने राजस्थान के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन लगातार क्रिकेट के कारण उनकी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव आ गया और वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए। इसके बाद से चाहर ने माना है कि उन्हें अपने घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सही चयन करने की जरुरत है। चाहर ने कहा, ‘मेरी पीठ में खिंचाव बहुत अधिक क्रिकेट मैच खेलने की वजह से हुआ है।
- रणजी ट्रॉफी शुरु होने से पहले मैं सभी मैच खेल रहा था।
- बल्कि पिछले दो वर्षों से ही ऐसा हो रहा है। ऐसे में मुझे अब सही तरीके से चयन करके खेलना होगा, नहीं तो मैं अधिक नहीं खेल सकूंगा।
- मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी संकेत दिए हैं कि चाहर मार्च-अप्रैल तक बाहर रह सकते हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।