गांव लिलौन निवासी दीपा ने दसवीं कक्षा में हासिल किए 95 फीसदी अंक
कस्बे के मोहल्ला सत्यम कॉलोनी निवासी टाइपिस्ट जयकरण कश्यप की भांजी है छात्रा दीपा
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज शामली की छात्रा दीपा ने दसवीं कक्षा में 95 फीसदी अंक प्राप्त करके अपने हुनर का लोहा मनवाया है। छात्रा ने अपनी कक्षा में चौथा व जनपद शामली में सातवां स्थान हासिल किया है। दीपा मेरठ में तैनात यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार की पुत्री है।
शामली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी संजीव कुमार की पुत्री | Kairana News
दीपा नगर के बुढ़ाना रोड पर स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में दसवीं कक्षा की छात्रा है। दीपा ने शैक्षिक सत्र 2023-24 की यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल किये है। इन अंकों के साथ दीपा ने अपनी कक्षा में चौथा व जनपद शामली में सातवां स्थान प्राप्त किया है। दीपा के पिता संजीव कुमार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल है, जो वर्तमान समय में मेरठ में तैनात है। दीपा ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। विदित रहे कि छात्रा दीपा कैराना कस्बे के मोहल्ला सत्यम कॉलोनी निवासी टाइपिस्ट जयकरण कश्यप की भांजी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? जानें आज की कीमत