चेन्नई। चक्रवर्ती तूफ़ान ‘बुरेवी’ तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में दक्षिणी तटीय इलाके के पास पिछले कुछ घंटों के दौरान कमजोर हुआ है और पिछले 30 घंटों से व्यावहारिक रूप से लगभग स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया कि रामनाथपुरम तट के समीप मुन्नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीस घंटों से स्थिर है। यह तूफ़ान रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नार की खाड़ी से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चल रही है जो 60 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार तक पहुंच सकती है। विभाग ने बताया कि अगले 12 घंटों में कम दबाव वाले क्षेत्रों में तूफान के कमजोर पड़कर बहुत क्षीण होने की आशंका है।
विभाग ने तमिलनाडु,पुड्डुचेरी और कराइकल तथा केरल और माहे में अगले दो दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराइकल में कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की काफी आशंका है। वहीं दक्षिण तमिलनाडु तट और उसके आसपास के इलाके रामनाथपुरम, तूत्तुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में अगले 12 घंटों के दौरान तेज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है जो बाद में कम हो कर 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।