Deengarh Blind Murder: हनुमानगढ़/संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। संगरिया थाना क्षेत्र के गांव दीनगढ़ में 16 अक्टूबर की रात्रि को हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। संगरिया थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। साथ ही विधि से संघर्षरत दो नाबालिग बालकों को निरुद्ध किया है। Rajasthan News
मंगलवार को एसपी कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजू निवासी हरिपुरा की हत्या के आरोप में सूरज (19) पुत्र मंगतूराम उर्फ मांगू निवासी वार्ड 4, नाइवाला पीएस टिब्बी, गुरदता सिंह (22) पुत्र बलराज सिंह उर्फ बल्ला निवासी वार्ड 5, नाइवाला पीएस टिब्बी व हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह (21) पुत्र तारासिंह निवासी वार्ड 3, नाइवाला पीएस टिब्बी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा वारदात में शामिल तीन किशोरों को निरुद्ध किया गया है।
विधि से संघर्षरत दो बालक निरुद्ध | Rajasthan News
एसपी अरशद अली ने बताया कि अनुसंधान के दौरान परिवादी की ओर से अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट में आरोपित संदीप वगैरा का घटना में शरीक नहीं होना पाया गया। लगभग 100 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की। आसूचना व तकनीकी साक्ष्य संकलन कर प्रकरण के मुख्य तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार व दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। Rajasthan News
एसपी ने बताया कि प्रकरण में यह बात सामने आई कि गांव दीनगढ़ में बालाजी महाराज के जागरण-मेला के दौरान घटना स्थल के आसपास परिवादी पक्ष की आरोपियों से मामूली बात पर कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हुई। इसके बाद आरोपियों ने अपने कुछ साथियों को एकत्रित कर मेला स्थल से कुछ दूर हरिपुरा रोड पर परिवादी पक्ष पर डण्डे एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया। चोटों के कारण राजेन्द्र की मृत्यु हो गई तथा रवि व समीर घायल हो गए। घायल रवि का पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में उपचार चल रहा है।
इलाज के दौरान राजेन्द्र की मृत्यु हो गई | Rajasthan News
प्रेस वार्ता में संगरिया वृताधिकारी करण सिंह भी मौजूद रहे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में संगरिया थाना के एसआई प्रमोद, सूरेवाला पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप सिंह, हैड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल आरिफ हुसैन, हरीश, राजेन्द्र कुमार, मनदीप सिंह, मलकेश, सुखचरण सिंह, राजेश पाल, चेतराम, पुलिस मित्र प्रवेश स्वामी व जसपाल सिंह शामिल रहे।
गौरतलब है कि राजेन्द्र पुत्र मोमनराम मेघवाल निवासी हरिपुरा ने संगरिया पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की कि 16 अक्टूबर को गांव दीनगढ में बालाजी महाराज का जागरण व मेला लगा हुआ था। उसका भतीजा राजेन्द्र उर्फ राजू, रवि, कुलदीप मेला देखने के लिए दीनगढ़ आए हुए थे। संदीप उर्फ दीपू पुत्र राम बाबू माली निवासी खुबण पंजाब व उसके 8-10 अन्य दोस्तों ने उसके भतीजे राजेन्द्र उर्फ राजू व भतीजे के दोस्तों के साथ मारपीट की। मारपीट में लगी चोटों के कारण इलाज के दौरान उसके भतीजे राजेन्द्र की मृत्यु हो गई। मुकदमे का अनुसंधान संगरिया वृताधिकारी करणसिंह ने शुरू किया। Rajasthan News
Rajasthan CET Exam: छात्राओं के उतरवाए गहने, कड़ी जांच के बाद मिली एंट्री