सर्दियां ठंडी, रूखी होती हैं और गर्मियां… उफ़्फ. पर गर्मियों के बाद आनेवाला मौसम बेहद रंगीन और शोख होता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बरसात के शुरूआती दिनों के बारे में। तपती-जलती गर्मी का मौसम बस जाने को है। हवाओं में गर्मी की जलन की जगह नमी और बरसात की फुहारें लेनेवाली हैं। हम ये नहीं कह रहे हैं कि घर की सजावट को पूरी तरह बदल डालिए, पर थोड़े-से रंग और आकर्षक सजावटी सामानों के साथ आप अपने घर को इस मौसम के स्वागत के लिए तैयार कर सकत हैं। इस मौसम के लिए घर को सजाने के कुछ उपयोगी टिप्स दे रहे हैं हमारे एक्स्पर्ट्स ।
आकर्षण बढ़ाने के लिए
उन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, जो आपके घर को अनूठा अंदाज दे सकें। जब आप ये तय कर लें कि आपको किस तरह की दीवार, बिस्तर और सोफे की जरूरत है तो आप घर को हाथ से बने छोटे-छोटे सजावटी सामान से सजा सकती हैं। कैंडल्स, रेशमी फूल, नैपकिन रिंग्स और टेबल पर रखनेवाले छोटे-छोटे आकर्षक सामान आपके घर की सुंदरता को बढ़ा देंगे।
मटेरियल पर दें ध्यान फर्निशिंग का मटेरियल आरामदेह होना चाहिए। अंजली कहती हैं कि नर्म वेल्वेट और सिल्क का चुनाव करें। कुर्सियों और पर्दों के लिए सैटिन और डिजाइनर फॉक्स सिल्क का इस्तेमाल कर आप घर की गरमाहट को बढ़ा सकती हैं।
दीवारों को बनाएं आकर्षक
यदि आप ये सोचती हैं कि सुंदर फोटोज या पेंटिंग्स लगाकर ही आप घर की दीवारों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं तो दोबारा सोचें, क्योंकि दीवारों से ही आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ती है। अंजली का सुझाव है कि पेंटिंग्स उतारें और दीवारों पर दोबारा काम करवाएं, ताकि घर को अनोखा लुक मिले। ऐसी दीवार का चुनाव करें, जिसे आप हाईलाइट करना चाहती हों।
शर्मिला बी गुप्ता
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।