कोरोना केसों में गिरावट, 34 हजार से अधिक आए नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होने से सक्रिय मामले दो हजार से अधिक घटकर करीब 3.61 लाख हो गये।
देश में शुक्रवार को 36 लाख 36 हजार 043 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये तथा अब तक 57 करोड़ 61 लाख 17 हजार 350 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,457 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 23 लाख 93 हजार 286 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 347 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 15 लाख 97 हजार 982 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 2,265 घटकर तीन लाख 61 हजार 340 रह गये हैं। इस दौरान 375 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 33 हजार 964 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.12 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.54 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2124 घटकर 58958 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 6384 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6221305 हो गयी है, जबकि 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 135672 हो गया है।

12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए पहले कोविड वैक्सीन को मंजूरी

भारतीय औषधि नियामक प्राधिकरण(डीसीजीआई) ने देश में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए जायडस कैडिला की विश्व के पहले डीएनए प्लेटफॉर्म आधारित कोविड -19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए शुक्रवार को मंजूरी दे दी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि विषय विशेषज्ञ समिति ने एक बैठक में जायकोवी-डी की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए अनुशंसा की थी। जायकोवी-डी स्थानीय रूप से उत्पादित कोविशील्ड और कोवैक्सिन के अलावा रूस के स्पूतनिक वी, अमेरिका की मॉडर्ना, और जॉन्सन एंड जॉनसन के बाद देश में स्वीकृत कोविड -19 टीकों के एक बड़े पोर्टफोलियो में जोड़ा गया छठा वैक्सीन बन गया है। जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेणु स्वरूप ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत ने दुनिया का पहला डीएनए कोविड -19 वैक्सीन तैयार किया है। उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि यह भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में एक महत्वपूर्ण टीका होगा। यह हमारे स्वदेशी वैक्सीन विकास मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारत को कोविड वैक्सीन विकास के वैश्विक मानचित्र पर रखा है।”

कोरोना अपडेट राज्य:
केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 20983 बढ़कर 182818 हो गये हैं तथा 17,142 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3584634 हो गयी है जबकि 99 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 19345 हो गयी है।
कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले 28 बढ़कर 21187 रह गये हैं। राज्य में 37 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 37,105 हो गया है। राज्य में अब तक 2877785 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 243 घटकर 19621 रह गयी है तथा 24 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 34,663 हो गयी है। राज्य में 2543319 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 15472 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1970864 हो गयी है जबकि 13702 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 18 घटकर 9635 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,346 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1513766 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना : सक्रिय मामले 6728 रह गये हैं, जबकि अब तक 3854 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 643812 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 28 घटकर 931 रह गये हैं। वहीं 989560 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13552 है।
पंजाब : सक्रिय मामले 33 बढ़कर 538 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 583291 हो गयी है जबकि 16,351 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात : सक्रिय मामले तीन घटकर 186 हो गये हैं तथा अब तक 815008 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,078 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।