नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बीच राहत की खबर आई है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिली है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 नए केस सामने आए हैं, जबकि 525 लोगों की मौत हो गई। देश में दैनिक संक्रमण रेट अब 17.78 फीसदी हो गया है। राहत देने वाली बात यह है कि देश में आज कल से 4 हजार 171 कम मामले आए हैं।इसके अलावा पिछले 24 घंटो में 2,59,168 ,संक्रमण मुक्त हो गए, जिससे इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वालों का आकड़ा 3.65 करोड़ को पार कर गया। इस बीच शनिवार को 71 लाख 10 हजार 445 डोज लगाई गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 1,61,92,84,270 डोज दी जा चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 73,840 सक्रीय मामले बढ़े हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 21, 87,205 पहुंच गई है । पिछले 24 घंटों में 525 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,89,409 हो गयी है। इसी अवधि में दो लाख 59 हजार 168 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,65, 60,650 हो गयी हैं।देश में रिकवरी दर घटकर 93.18 प्रतिशत पर आ गयी है। वहीं मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 5.57 प्रतिशत है।भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके।
फिलहाल कर्नाटक में 330477 सक्रीय मामले हैं। यहां शनिवार को 7304 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 35140 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3098432 हो गयी हैं। वहीं 26 और मरीजों की मौत हुई है तथा राज्य में अब तक 38563 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 15550 सक्रिय मामलों के बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 283731 हो गई। इस दौरान 30795 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 704061 हो गयी है। वहीं 48 और मरीजों की मौत हो गयी तथा इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 142071हो गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।