बार-बार गवाही बदल रहे एक व्यक्ति की गवाही पर हो रहे फैसले, जोकि विश्वास के लायक नहीं: एडवोकेट बर्मन

Ajay Burman sachkahoon

पंचकुला (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को रणजीत हत्याकांड में सीबीआई अदालत ने निर्णय सुनाया। अदालत का निर्णय पूज्य गुरू जी व अन्य के खिलाफ आया है लेकिन बचाव पक्ष के वरिष्ठ वकील अजय बर्मन की ओर से मीडिया को बताया गया कि हम उच्च न्यायलय जाएंगे, हमें वहां जरूर न्याय मिलेगा, परिस्थितिजन्य सुबूतों एवं गवाहियों में बहुत विरोधाभास है, इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डेरा से जुड़े मामलों में बार-बार गवाही से मुक्कर जाने वाले एक व्यक्ति की गवाही के आधार पर फैसले हो रहे हैं, जोकि विश्वास के लायक नहीं है, उक्त व्यक्ति मामलें में साढ़े चार साल बाद आया। उन्होंने कहा कि ऊपरी अदालतों में ये मामला नहीं टिकेगा और हमें न्याय मिलेगा। फैसले पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत व जिम्मेवारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी पर लगे सब दोष बेबुनियाद हैं। डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं में जहरीले जीवों तक को भी नहीं मारने की नसीहत है। अत: किसी इन्सान की जान लेना तो सोचा भी नहीं जा सकता।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।