करतारपुर कॉरिडोर कल से खोलने का फैसला

kartarpur corridor

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार ने गुरुनानक देव जी के 552 वें प्रकाश उत्सव के पहले पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के लिए गलियारे को कल से पुन: खोलने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि सिख तीर्थयात्रियों के व्यापक लाभ के लिए सरकार ने करतारपुर कॉरीडोर को 17 नवंबर से फिर से खोलने का निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय दर्शाता है कि मोदी सरकार गुरुनानक देव जी में असीम श्रद्धा एवं सिख समुदाय से अपार स्नेह रखती है।

शाह ने कहा कि 19 नवंबर को देश गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव को मनाने के लिए तैयार है और मोदी की सरकार के करतारपुर कॉरीडोर खोलने के निर्णय से देश में आनंद उल्लास बढ़ेगा। गुरु परब के मौके पर सिख समुदायों की ओर से करतारपुर कॉरीडोर पुन: खोलने की मांग की जा रही थी। भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके करतारपुर कॉरीडोर खोलने की मांग की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।