फर्जी खाते खोल कर ठगे तीन करोड़

Gharaunda News
Gharaunda News: अराईपुरा के युवक को आयरलैंड भेजने के नाम पर 30 लाख रुपये की ठगी, सोशल मीडिया से शुरू हुई साजिश, विदेश जाने का सपना बना धोखाधड़ी का जाल
  • कॉपरेटिव बैंक घोटाला मामला
  • 18 बैंक खाते खोल उठाया लोन

Alwar, SachKahoon News:  अलवर कॉपरेटिव बैंक घोटाले का मास्टर माईंड अभिषेक जोशी ने मुबंई में सन मित्रा कॉआपरेटिव बैंक के जरिए करीब तीन करोड़ की गड़बड़ी की थी। यहां भी उसने फर्जी बैंक खाते खोल कर उनके नाम से करीब तीन करोड़ का लोन उठा लिया। एसओजी की गिरफ्त में चल रहे इस गिरोह से यह जानकारी मिलने के बाद एसओजी के अधिकारी मुम्बई स्थित इकोनोमिक विंग के अधिकारियों से जांच साझा कर गिरोह के और फर्जीवाड़े पता करने में लगे है।
एसओजी के मुताबिक बैंक घोटाले का मास्टर माईंड अभिषेक जोशी के आर्थिक अपराध की लंबी फेहरिस्त है। जोशी ने मुबंई में सन मित्रा बैंक का चेयरमेन कर बैंक के जरिए करीब तीन करोड़ की गड़बड़ी की है। इसमें दो करोड़ की बात तो खुद जोशी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार की है। जोशी व अन्य लोग तीन जनवरी तक पीसी रिमाण्ड पर चल रहे है। एसओजी के मुताबिक जोशी ने सनमित्रा कॉपरेटिव बैंक के जरिए करीब 18 फर्जी खाते खोल कर उन पर करोड़ों रुपए लोन उठा लिया। एसओजी अधिकारियों के मुताबिक करीब दस से अधिक लोग इस गिरोह में और शमिल है, जिनकी धरपकड़ की जा रही है।