युवाओं को 60 मिनट में कर्ज, 2022 तक सबको पक्का मकान

हरियाणा: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों, युवाओं और महिलाओं से किए ये वादे

  • 2022 तक सबको पक्का मकान का दावा
  • 10 हजार विकलांग लोगों को जॉब ओरिएंटेड प्रशिक्षण दिया जाएगा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने (Haryana: BJP) अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। हरियाणा में कांग्रेस, जजपा के बाद भाजपा ने अपने संकल्प पत्र का नाम ‘म्हारे सपनों का हरियाणा’ दिया है। पार्टी ने 32 पेज के संकल्प पत्र में खिलाड़ी, युवा, किसान और गरीब वर्ग को अहमियत देते हुए हर वर्ग का ख्याल रखा है। इस मौके पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे।

युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए 60 मिनट के अंदर तत्काल ऋण की सुविधा करेंगे (Haryana: BJP)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र राम राज्य के सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पिछले संकल्प पत्र के तहत भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी प्रशासन मुहैया करवाया। बीजेपी ने संकल्प पत्र के तहत किसानों को हर फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करने का वादा किया है।

वहीं किसान कल्याण प्राधिकरण को एक हजार करोड़ रुपये का बजट देने की बात कही गई है। युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए 60 मिनट के अंदर तत्काल ऋण की सुविधा करेंगे, वहीं बीजेपी ने साल 2022 तक सभी को पक्का घर प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही गई है। भाजपा के घोषणा-पत्र में आउटसोर्सिंग पर सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की सुविधा देने की वादा है।

भाजपा के घोषणा-पत्र की प्रमुख वादे:

  •  युवा विकास और स्वरोजगार नामक मंत्रालय का गठन
  •  500 करोड़ रुपये खर्ज कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करने की तैयारी
  •  सभी 22 जिलों में आधुनिक अस्पताल का निर्माण
  •  महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर गांव में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग की शुरूआत
  • गांव एवं शहर के सभी सार्वजनिक स्थलों में सैनटरी नैपकिन वैडिंग मशीन लगाएंगे
  • राज्य की महिलाओं औंर बच्चों को एनीमिया-मुक्त बनाएंगे।
  • सभी सरकारी संस्थानों में ‘केजी से पीजी तक’ उन महिलाओं (प्रत्येक परिवार से दो बेटियों) के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे, जिनके
  • परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम है या जिनक जोत 5 एकड़ तक है।
  • सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाने का प्रावधान करेंगे।
  • राज्य के10,000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक केयर सेंटर स्थापित करेंगे।
  •  किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य
  • किसान को सहकारी बैंक से लिए गए फसली ऋण पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का ब्याज और जुमार्ना माफ करेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।