बेरूत पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 22, घायल 117

Israeli air strikes
Israeli air strikes बेरूत पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 22, 117 घायल

Israeli air strikes: बेरूत (एजेंसी)। मध्य बेरूत के घनी आबादी वाले इलाके अल-नुएरी को निशाना बनाकर गुरुवार शाम किए गए इजरायली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है और 117 लोग घायल हुए हैं। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नवीनतम अपडेट में यह जानकारी दी। अल जजीरा टीवी चैनल के अनुसार, हवाई हमले का लक्ष्य कथित रूप से हिजबुल्लाह के संपर्क और समन्वय इकाई के प्रमुख वाफिक सफा को निशाना बनाना था लेकिन वह हमले में बच गए।

यह तीसरी बार है जब इजरायल ने अल कोला और अल-बचौरा क्षेत्रों पर हमले के बाद लेबनान की राजधानी बेरूत को निशाना बनाया है। इजरायल ने हाल ही में बेरूत और उसके उपनगरों पर अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं, मुख्य रूप से हिजबुल्लाह के अधिकारियों और सुविधाओं को निशाना बनाया है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष एक साल पहले तब शुरू हुआ था जब हिजबुल्लाह ने गाजा युद्ध की शुरूआत में हमास के समर्थन में इजराइल पर रॉकेटों की बौछार की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here