इराक में हुई हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा 65 पहुंचा : रिपोर्ट

Iraq Violence

मॉस्को (एजेंसी)।

इराक में सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है। स्थानीय चैनल ने इसकी जानकारी दी। इराक मानव अधिकार संगठन के प्रमुख मुस्तफा सादुन ने कहा कि हिंसा में मरने वालों की संख्या 50 के पार पहुंच गयी है जबकि घायलों की संख्या 1936 हो गयी है।

उल्लेखनीय है कि इराक में बगदाद तथा विभिन्न शहरों में गत मंगलवार से आर्थिक सुधार और भ्रष्टाचार खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें करने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के कारण हिंसा भड़क जाने से वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।