मेक्सिको सिटी l मेक्सिको में मलबे से तीन और लोगों के शव बरामद होने के बाद भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। समाचार वेबसाइट मिलेनियो ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मेक्सिको के ओक्साका राज्य में भूकंप के बाद बचाव अभियान में शामिल सेना की टुकड़ी ने मलबे से ये शव बरामद किये हैं। इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि मंगलवार (23 जून) को आये भूकंप में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है। अब यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है। मिलेनियो ने बताया कि सेना की टुकड़ी ने राज्य के ओजोलोटेपेक शहर में मलबे से दो लोगों और सोला डे वेगा शहर में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतकों में 15 वर्ष का एक किशोर भी शामिल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।