इटली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 29 हजार के पार

Health Minister of Ghana

रोम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 29 हजार का आंकड़ा पार कर 29079 हो गयी है। इटली में अब तक 211938 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पूरे विश्व में कोरोना से अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें इटली में ही हुई हैं। इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने सोमवार को टेलीविजन पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 195 लोगों की मौत हुई है।

  • रविवार की तुलना में सोमवार को मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है।
  • रविवार को कोरोना के 174 मरीजों की मौत हुयी थी।
  • बोरेली के मुताबिक सोमवार को इटली में कोरोना संक्रमण के करीब एक हजार नए मामले सामने आए हैं।
  • अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 211938 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।