कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 78824 (Coronavirus)
बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2788 हो गयी है तथा इससे प्रभावित लोगों की कुल संख्या 78824 पर पहुंच गयी है। चीन की स्वास्थ्य समिति के अनुसार देश के 31 प्रांतों के विभिन्न अस्पतालों में अब तक इस संक्रमण के 78824 मामले सामने आए थे जिनमें से 39919 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती है। बीमारों में से 7952 लोगों की हालत गंभीर है।(Coronavirus)
- वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 36117 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
- स्वास्थ्य समिति के अनुसार हुबेई में पिछले 24 घंटों में इस घातक विषाणु के संक्रमण के 318 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 313 वुहान शहर में हैं।
- हुबेई में इस संक्रमण से अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नए मामले
- दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए
- जिससे इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2022 हो गयी है।
- कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आए
- और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2022 हो गयी है
- । इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है।(Coronavirus)
- केसीडीसी रोजाना दो बार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे कोरोना वायरस से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है।
- नए मामलों में से 182 लोग राजधानी सोल से 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में दाएगु के निवासी हैं
- तथा 49 उत्तर ग्एओनसांग प्रांत के निवासी हैं।
- देश में यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है तथा 19 से 27 फरवरी के बीच करीब 1735 नए मामले सामने आए हैं।
- सरकार ने रविवार को चेतावनी स्तर फोर टियर वायरस अलर्ट को बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।