बीजिंग (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिभर में अब तक इससे एक लाख 375 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा 16.03 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, इनमें से 3 लाख 68 हजार 668 लोग इलाज से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इसके कारण अब तक 18279 लोगों की मौत हुई है और 1.44 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। इस घातक वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है, जहां कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 18 हजार 848 पार हो चुकी है।
- यह महामारी विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका में विकराल रूप ले चुकी है।
- यहां पर अब तक 4 लाख 75 हजार 745 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16686 लोगों ने जान गंवाई है।
- ब्रिटेन में 24 घंटे में 980 मौतें, कुल 8,958 लोगों की गई जान
- फ्रांस में कोरोना से 13 हजार 197 लोगों की मौत