6723 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी | Corona Virus
बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की (Death toll from corona virus in China reached 1380) संख्या बढ़कर 63851 हो गई है और इस घातक विषाणु से अब तक 1380 लोगों की मौत हो गई है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार 13 फरवरी की मध्यरात्रि तक 31 प्रांतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 5548 नये मामले सामने आए हैं और अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63851 हो चुकी है जिसमें से 10204 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। अब तक 1380 लोगों की मौत हो चुकी हैं तथा 6723 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। चीन के हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 116 लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,426 हो गई है।
- कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।
- जिसके बाद से अब तक यह 25 से अधिक देशों में यह फैल चुका है।
- कोरोना वायरस के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा पहले ही कर चुका है।
चीन में 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस से 116 मौते
- प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
- कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुयी है ।
- कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे ।
- पिछले 24 घंटों में 31 प्रांतों से 15,152 कोरोना वायरस के नये पुष्ट मामलों की सूचना मिली है जिनमें 174 मामले काफी गंभीर हैं।
यह घातक वायरस भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में भी फैल चुका है
- कोरोना वायरस के पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 59,804 हो गई है
- इस समय 52,526 लोग बीमार हैं और 8,030 लोगों की हालत गंभीर है।
- अब तक अस्पताल से 5,911 लोगो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
गौरतलब है कि चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से अब तक करीब 1500 लोगों की जान चली गयी है और 51,986 लोग इससे प्रभावित है। यह घातक वायरस भारत समेत दुनिया के 25 से अधिक देशों में भी फैल चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।