अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या अगले सप्ताह अधिक बढ़ने की आशंका: ट्रंप

Coronavirus

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने देश के नागरिकों को चेतावनी दी है कि आने वाले सप्ताह में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण मरने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि हो सकती है। ट्रंप के शनिवार को व्हाइट हाउस में अपने दैनिक संबोधन के दौरान कहा कि आने वाले दिनों में लोगों की और मौत होगी। उन्होंने महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों को महामारी से निपटने में सहयोग के लिए चिकित्सा आपूर्ति और सैन्यकर्मी मुहैया कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या दुनिया भर में सर्वाधिक 3,11,301 हो गयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि आश्चर्यजनक रूप से ईसाइयों के त्योहार ईस्टर के लिए ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के उपायों में ढील देने का भी संकेत दिया। उन्होंने कहा, ह्लहमें अपने देश को फिर से खोलना होगा। हम कई महीनों के लिए ऐसा नहीं करना चाहते हैं।

  • गौरतलब है कि अमेरिका में इस महामारी से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।
  • केवल न्यूयॉर्क में 3,565 लोग मारे गए हैं।
  • शनिवार को न्यूयॉर्क में 630 और मौतें दर्ज की गईं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।