देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार, सक्रिय मामले भी बढ़े

Corona in India

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 1,069 लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी है तथा इस दौरान महामारी से निजात पाने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से कम रहने से सक्रिय मामले 2,779 बढ़ गये। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आये 1,069 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गयी है।

रोगमुक्त होने की दर 83.84 प्रतिशत

इस दौरान संक्रमण के 79,476 मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 64,73,545 पर पहुंच गयी है वहीं 75,628 लोगों के कोरोना मुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 54,27,707 हो गयी है। संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 2,779 बढ़कर 9,44,996 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 14.60 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.56 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 83.84 प्रतिशत हो गयी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1,873 बढ़कर 2,61,313 रह गये हैं जबकि 424 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,480 हो गयी है। इस दौरान 13,294 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1,574 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,12,005 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9,119 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,99,506 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 961 कम होने से सक्रिय मामले 56,897 रह गये। राज्य में अब तक 5,900 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।