China: में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3097 पहुंचा

Death toll from corona in China reaches 3097

हांगकांग में दो लोगों की मौत की खबर है

(Death from corona 3097)

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने रविवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस से 27 और मौते हुई हैं जिससे इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3097 हो गया है। प्रशासन ने कहा कि उनके पास अभी 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। इस बीच 84 संदिग्ध मामले भी सामने आए हैं। शनिवार को 1661 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। आयोग ने कहा कि 458 संदिग्ध लोगों के अभी भी इस वायरस के चपेट में आने के संकेत मिले हैं जबकि 23074 लोगों का इलाज किया जा रहा है। बाहर से आए मामलों के अलावा तीन मामले चीन से सामने आए हैं जिसमें से दो बीजिंग के और एक मामला गान्सु प्रांत से सामने आया है। आयोग ने कहा कि शनिवार को विदेश से 63 मामले सामने आए हैं।

  • शनिवार को 109 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
  • जिसमें हांगकांग में दो लोगों की मौत की खबर है।
  • 10 मामलों की पुष्टि मकाओ में और 45 मामलों की पुष्टि ताइवान में हुई है।
  • जिसमें एक की मौत की खबर है।
  • हांगकांग में 55, मकाओ में 10 और ताइवान में 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

कोरोना वायरस: इटली में मरने वालों की संख्या 233 हुई

इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई जबकि एक दिन में 1247 लोग के संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5061 हो गयी। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक इटली में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र लोंबार्डी में अबतक कुल 2742 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। यूरोप में कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए इटली के लोंम्बार्डी क्षेत्र के उत्तरी इलाके बुरी तरह से प्रभावित है जिसके लिए अभूतपूर्व प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने कहा कि कोविड-19 से मोडेना, पर्मा, पियासेंजा, रेडियो एमिलिया, राम ने, पेसारो और उरबिनो, एलेसेंड्रा, एस्टी, नोवारा, वबार्नो क्यूसियो ओस्सोला, वसेर्ली, पादुआ, ट्रेविसो और वेनिस आदि बहुत ही प्रभावित क्षेत्र हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।