सोनीपत में दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को फांसी की सजा

Kairana News
Kairana News: कातिलाना हमले व धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में तीन को कारावास

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। युवती से दुराचार व हत्या के बहुचर्चित मामले में हरियाणा के सोनीपत में अतिरिक्ति जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने दो दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है। शहर क्षेत्र से युवती का अपहरण करने के बाद उससे सामूहिक दुष्कर्म कर रोहतक में निर्मम हत्या की गई थी। इस मामले में जांच के दौरान सीआईए टीम ने कीर्ति नगर के सुमित को हथियार के साथ पकड़ा था।

यह भी पढ़ें:– युवा पीढ़ी हमारे देश की धरोहर है” इन्हीं युवा पीढ़ी के हाथों में है देश का भविष्य :- डॉ. श्वेता सिंह

उसने पूछताछ में बताया था कि उसने कबीरपुर निवासी विकास यादव के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। एएसजे आरपी गोयल की अदालत ने सुमित व विकास यादव को 6 दिसंबर को मामले में दोषी करार दिया था। मामले में सोमवार को अदालत ने दोनों दोषियों को फांसी की सजा दी है। युवती के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि मामले में अदालत में पीड़िता के माता-पिता, उसके साथ फैक्टरी जा रही सहकर्मी समेत 44 लोगों की गवाही कराई गई है। उन्होंने मामले में माननीय अदालत से कठोरतम सजा देने की मांग की थी। जिस पर अदालत ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।