-चार-पांच अन्य व्यक्ति भी हुए घायल
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। नेशनल हाईवे-10 पर स्थित गांव मैय्यड़ के नजदीक बने टोल प्लाजा के समीप शनिवार मध्यरात्रि को एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गांव किरावड़ के सरपंच कालाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार चार-पांच अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि मृतक सरपंच के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सांैप दिया है। रविवार सांय करीब चार बजे बड़े गमगीन माहौल में परिजनों ने सरपंच के शव अंतिम संस्कार किया। जानकारी के मुताबिक गांव किरावड़ के सरपंच काला राम व अन्य चार-पांच व्यक्ति कार में सवार होकर शनिवार रात को सुचान कोटली से वापिस अपने गांव को लौट रहे थे।
बताया गया है कि ग्रामीण गोपीराम की शादीशुदा बेटी के किसी विवाद को सुलझाने के लिए सरपंच अन्य व्यक्तियों के साथ सुचान कोटली गए थे। जब वे वहां से वापिस लौट रहे थे तो नेशनल हाईवे न. 10 पर गांव मैय्यड़ के नजदीक स्थित टोल प्लाजा के पास पहुंचे सड़क पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। रात को धुंध होने के चलते कार चालक ट्रक को देख नहीं पाया। इसी के चलते उसकी कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जहां किरावड़ के सरपंच काला राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार बहादुर चंद, दर्शन लाल, मदन लाल व बलियाली निवासी संजय घायल हो गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।