वैक्सिंग प्लांट में काम कर रहे प्रवासी मजदूर की मौत

Bihar News
सांकेतिक फोटो

पेट की आंत फटने से चल रहा था बीमार | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव सपंपावाली के एक वैक्सिंग प्लांट (Waxing Plant) में काम कर रहे प्रवासी मजदूर की आज सुबह उस समय मौत हो गई जब उसका भाई उसका ऑपरेशन आर्थिक तंगी के चलते न करवा पाने के कारण उसे वापिस यूपी लेकर जा रहा था। मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार गौरीशंकर पुत्र राजाराम आयु करीब 45 साल निवासी उत्तर प्रदेश गांव सप्पांवाली के एक वैक्सिंग प्लांट में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। Abohar News

लेकिन अचानक काम करते समय उसके पेट की आंत फटने से वह बीमार हो गया। जिसने इलाज के लिए प्लांट मालिक से रूपए मांगें लेकिन उसने रूपए देने से इंकार कर दिया, जिस कारण वह ऑपरेशन नहीं करवा पाया। इधर आज उसका भाई वापिस उसे यूपी भेजने के लिए स्टेशन पर छोड़ने जा रहा था कि रास्ते में ही स्टेशन पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने पर नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य अनीश नरूला बिट्टू और मोनू ग्रोवर के सहयोग से उसे शव को सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है। इस संबंध में थाना जीआरपी के एएसआई अजीत कुमार परिजनों के बयानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। मृतक के भाई का कहना था कि अगर प्लांट मालिक ने उसे इलाज के लिए रूपए दे दिए होते तो उसकी जान बच जाती। Abohar News

यह भी पढ़ें:– शादी में आए युवक की मौत