कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक की माँ ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
रविवार देर रात्रि कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी इस्लाम के 11 वर्षीय पुत्र अयान को सांस लेने में अचानक तकलीफ महसूस हुई। इस पर इस्लाम की पत्नी सायरा रात्रि में ही करीब साढ़े बारह बजे बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। आरोप है कि उस वक्त बच्चे को उपचार देने के लिए कोई भी डॉक्टर सीएचसी पर मौजूद नही था। उपचार न मिलने के कारण बालक काफी देर तक तड़फता रहा।
इसी दौरान कोतवाली पर तैनात पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति का मेडिकल कराने के लिए सीएचसी पर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के बारे में जानकारी की। बताया गया है कि पुलिसकर्मियों के जानकारी करने के कुछ समय बाद ही रात्रि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गया। इसके बाद चिकित्सक ने बालक का उपचार शुरू किया। हालांकि महिला का आरोप है कि चिकित्सक के आने से पूर्व ही उपचार के अभाव में उसके बेटे ने दम तोड़ दिया था।
आरोप है कि इसके बाद एम्बुलेंस-108 बुलाकर उसके मृत बच्चे को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, सीएचसी प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया का कहना है कि बालक दौरे पड़ने की गम्भीर बीमारी से ग्रस्त था। अस्पताल पहुंचने पर जरूरी उपचार के बाद बालक को रेफर किया गया था। उपचार के अभाव में बालक की मौत होने के आरोप निराधार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।