नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Farmers Protest: हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होने आई एक महिला की गांव धरौदी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव कलेर निवासी 61 वर्षीय सुखमिंद्र कौर अपने देवर दर्शन सिंह व उसकी गांव की एक वृद्ध महिला सिमरनजीत कौर के साथ भठिंडा-हिसार पैसेंजर ट्रेन में आ रही थी। Kisan News
उनको खनौरी बॉर्डर पर जाने के लिए नरवाना रेलवे स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वह गलती से धरौदी के रेलवे स्टेशन पर उतरने लगी। रेलवे पुलिस चौकी नरवाना की एएसआई सीमा पांचाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से धरौदी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। वे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वहां महिला की ट्रेन के पायदान व प्लेटफार्म के बीच में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मृतक महिला के शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पहुंचाया गया। वीरवार को महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। Kisan News
दोबारा चढ़ने के प्रयास में गिरी महिला | Kisan News
जब उनको बताया कि यह नरवाना नहीं, धरौदी रेलवे स्टेशन है। इसी बीच जब वह चढ़ने लगी तो ट्रेन के पायदान व प्लेटफॉर्म के बीच में वह आ गई और उसके शरीर का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह घायल हो गया। उसको बचाने के प्रयास में सिमरनजीत कौर भी घायल हो गई। सुखमिंद्र कौर को गंभीर रुप से घायल होने पर नागरिक अस्पताल ले जा रहा था, तो बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं सिमरनजीत कौर का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें:– केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ वी के सिंह को सिख समाज ने दी जन्मदिन की बधाई