टिकरी बॉर्डर संघर्ष में शामिल होने जा रहे किसान की मौत

Death of a farmer going to join the Tikari border conflict

 

भवानीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव कपियाल से किसान आंदोलन के लिए टिकरी बार्डर पर जा रहे किसानों के जत्थे में शामिल एक किसान की रास्ते में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस संबंधी भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के जिला प्रधान गुरमीत सिंह, नेता प्यारा सिंह और जसविन्दर सिंह ने बताया कि दिल्ली कूच करते जत्थे में शामिल करमजीत सिंह (35) पुत्र गुरमेल सिंह की गांव अकबरपुर नजदीक अचानक सेहत बिगड़ गई और इलाज के लिए अस्पताल जाते समय मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। किसान नेताओं ने बताया कि कर्मजीत सिंह डेढ़ एकड़ जमीन का मालिक था। किसान जत्थेबंदी समेत सरपंच जर्नैल सिंह, समूह पंचायत और नंबरदार यूनियन ने परिवार का कर्ज माफ करने, परिवार के एक मैंबर को नौकरी और कम से कम 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।