राइफल साफ करते अचानक चली गोली
सच कहूँ/सुरेश गर्ग
मुक्तसर। मुक्तसर के थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी की सोमवार को राइफल साफ करते चली गोली से मौत हो गई। घटना करीब सुबह 8:30 बजे हुई। पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार थाना लक्खेवाली में तैनात मुंशी तीर्थ सिंह पुत्र गुरदीप सिंह सुबह करीब 8:30 बजे अपनी असाल्ह राइफल साफ कर रहा था। अचानक गोली चल गई। बताते हैं गोली मुंह से होकर सीधे सिर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल गई जिससे तीर्थ सिंह की मौके पर मौत हो गई। मुंशी की मौत की सूचना पाकर परिजन भी थाना लक्खेवाली पहुंचे। मृतक अपने पीछे पत्नी जसविंद्र कौर, एक बेटी और एक बेटा को छोड़ गया।
इस घटना का पता लगने पर मौके पर पहुँचे मृतक तीर्थ सिंह के पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। इस दुखद घटना के कारण पुलिस विभाग सहित क्षेत्र में शोक की लहर पाई जा रही है। पुलिस द्वारा पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए श्रीमुक्तसर साहिब के सरकारी अस्पताल में रखा गया है।
डीएसपी मलोट बलकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुंशी तीर्थ सिंह के परिजनों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। तीर्थ सिंह मुक्तसर के अबोहर रोड स्थित एकम नगर के रहने वाले थे और कुछ समय पहले तक मुक्तसर बस स्टैंड चौकी में सेवाएं दे चुके थे। इन दिनों वे लक्खेवाली में मुंशी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। जबकि
वे मूल रुप से पाकां (फाजिल्का) के रहने वाले थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।