पूर्व विधायक रामचंद कंबोज ने अभियान को सराहा
सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा रानियां। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता भलाई के 139 कार्य कर रही है। इन्हीं कार्यों के तहत ब्लाक रानियां-चामल की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफैयर फोर्स विंग के सदस्यों ने पक्षी उद्धार मुहिम (Save Birds) के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए चोगा-पानी का प्रबंध करते हुए शहर में सकोरे बांटे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व रामचंद कंबोज ने शिरकत की और नगर के सतगुरु धाम में अरदास का शब्द बोलकर अभियान की शुरुआत की गई। पूर्व विधायक रामचंद कंबोज ने डेरा श्रद्धालुओं के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए अपनी छतों पर दाना पानी रखना हम सभी का कर्तव्य बनता है। ताकि आने वाले समय में पक्षियों की प्रजातियां बची रह सके और कोई भी पक्षी गर्मी में पानी के अभाव से असमय मौत का शिकार ना हो। Save Birds
रोजाना रखा जाएगा पक्षियों के दाना-पानी
सेवादारों ने नगर के सतगुुरु धाम के साइकिल स्टैंड, सच्चा सौदा मोहल्ला, बीडीपीओ आफिस, भगत सिंह चौक, मैन बाजार, सरसा रोड, नानुआना रोड के दुकानदारों में पक्षियों के दाना-पानी के लिए मिट्टी के सकोरे बांटे। साथ ही शहर के टाऊन पार्क में पक्षियों के लिए फूड प्वार्इंट बनाया गया। जहां रोजाना मिट्टी के बर्तनों में पानी व दाना रखा जाएगा। इस सेवा कार्य में जयदयाल, बनवारी लाल, पूर्ण चंंद, रांझाराम इन्सां, भजन लाल, जगदेव, किरपाल सिंह, मुंशीराम, संदेश, तरसेम, हरबंस लाल, सोनू इन्सां, राकेश कुमार, लखविंद्र सिंह, रमेश, महेंद्र सिंह, संता सिंह, मुनीश, गुलशन सहित अन्य उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।