प्रदेश में 30 लोगों की हो चुकी है मौत
-
फरीदाबाद में सर्वाधिक 15 कोरोना संक्रमितों की हालत गम्भीर
सच कहूँ/अश्वनी चावला चंडीगढ़। रोजाना हरियाणा में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या जहां आमजन की दिन-ब-दिन चिंताएं बढ़ा रही है। वहीं प्रदेश में 30 लोग जिदंगी की जंग हार चुके हैं तो 33 कोरोना संक्रमित गंभीर हालत के चलते जिदंगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि फरीदाबाद में गुरुग्राम से एक तिहाई मामले कम होने के बावजूद भी फरीदाबाद में कोरोना से जिदंगी की जंग हारने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहीं फरीदाबाद में ही जिदंगी और मौत के बीच फंसे कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। फिलहाल फरीदाबाद में 15 ऐसे कोरोना के मरीज हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है।
कुछ ऐसे ही हालात गुरुग्राम के भी हैं, जहां पर इस समय 10 कोरोना संक्रमण के चलते गंभीर हालत में हैं। परंतु यहां स्थिति को कुछ हद तक नियंत्रण में समझा जा रहा है, क्योंकि कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले होने के बावजूद गुरुग्राम में अभी तक छह लोगों की मौत हुई है। जबकि कई मरीजों को नाजुक स्थिति से बाहर लाने में गुरुग्राम की स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक सफल साबित हुई हैं। इसी तरह रोहतक में भी 6 ऐसे मरीज हैं, जिनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। लेकिन यहां पर सभी मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट सिस्टम पर ही चल रहे हैं और इनकी हालत इस कदर नाजुक नहीं है कि उन्हें वेंटिलेटर की सहायता की जरूरत हो। ये कुछ राहत वाली बात है कि आॅक्सीजन स्पोर्ट पर ही मरीजों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है।
किस मैडिकल कालेज में कितने मरीज नाजुक स्थिति में ?
जिला मेडीकल कॉलेज वेंटिलेटर आक्सीजन कुल
रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस 0 06 06
महेंद्रगढ़ मेडिकल कॉलेज नल्हार 0 01 01
फरीदाबाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज 4 11 15
अम्बाला एम.एम मेडिकल कॉलेज मुलाना 0 01 01
गुरुग्राम मेदोर हॉस्पिटल मानेसर 3 00 03
गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल 3 00 03
गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल 4 00 04
कुल 14 19 33
गुरुग्राम में सभी 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर
कोरोना से पीड़ित गुरुग्राम में जिदंगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे सभी 10 मरीजों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते इन सभी को वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। गुरुग्राम के इन 3 अस्पतालों की तरफ से वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे मरीजों की जिदंगी बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी हालात काफी नाजुक बताई जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।