बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने करीब 50 हजार की नगदी लूटी, पुलिस कर रही मामले की जांच
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव मानीखेड़ा (MalaKhera) और बीलां पटटी के रहने वाले तीन युवकों के साथ उस समय हजारों रुपए की लूट हुई जब वह राजस्थान में ट्रॉली पर धान की पराली बेचकर वापिस लौट रहे थे। लुटेरों के हमले में घायल हुए तीनों युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। Abohar News
उपचाराधीन मानीखेड़ा निवासी सुखचैन पुत्र अजमेर तथा उसके साथी बीला पटी निवासी मंगा पुत्र गुरबख्श व भजन लाल पुत्र कुलदीप ने बताया कि कल वे अपने ट्रैक्टर पर धान की पराली लेकर राजस्थान के गांव महाराजा चक्क गए थे, पराली छोड़ने के बाद जब वे तीनों वापिस लौट रहे थे तो राजस्थान के गांव भागसर के निकट कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे वे वहां पर कुछ पलों के लिए रुके और वहां पर झगड़ा बढ़ता देख चल पड़े जब वे पंजाब के गांव अचाडिकी के पंप के निकट पहुंचें
तो इसी दौरान कुछ बाईकों पर आधा दर्जन युवक आए और अपना बाईक्स को उनके ट्रैक्टर के आग लगाकर पिस्टल निकालते हुए नगदी देने को कहा जब उन्होंंने रुपए देने से इंकार किया तो उक्त लोग मारपीट करते हुए उन्हें वापिस भागसर की ओर ले गए और बुरी तरह से मारपीट करते हुए करीब 50 हजार की नगदी लूट ली और फरार हो गए। इसके बाद वे किसी तरह अबोहर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती हुए। Abohar News
इधर इस बारे में कलरखेड़ा चौंकी इंचार्ज प्रगट सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल से घायलों की एमएलआर की कॉपी उन्हें मिल गई है और उन्होंने अपनी पुलिस टीम को जांच के लिए राजस्थान में भेज दिया है, जांच में जो भी बात सामने आएगी उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन जने घायल